सीएमओ शीतल चंद्रवंशी के निर्देश पर स्वच्छता पर्यवेक्षक सतीश चंद्राकर के द्वारा कार्यवाही करते हुए सड़क पर बैठे पाए गए कुल 11 मवेशियों को कांजी हाउस, गौठान पहुंचाया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। खरीफ फसल की सुरक्षा एवम सड़क पर मवेशियों के बैठे होने से घटने वाली दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार रोका छेका अभियान चलाया जा रहा है । इसके परिपालन में नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ,की मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी के निर्देश पर स्वच्छता पर्यवेक्षक सतीश चंद्राकर के द्वारा कार्यवाही करते हुए सड़क पर बैठे पाए गए कुल 11 मवेशियों को कांजी हाउस, गौठान पहुंचाया गया। जिसमें छोटे मवेशियों के लिए फाइन 500 रुपए एवम बड़े मवेशियों हेतु 2000रुपए निर्धारित की गई है ।इस अभियान से जहां एक ओर फसल की चराई पर नियंत्रण किया जाता है वही दूसरी तरफ मवेशियों के सड़क में बैठे होने से घटने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आती है।मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने शहर के समस्त पशुपालकों से अपील की है की वे अपने मवेशियों को अपने घर में सुरक्षित रखें ,एवम शासन की इस रोका छेका अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए,नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के कार्य में सहयोग प्रदान करें।