छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा में वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा चल रहे दस दिवसीय वर्ग का हुआ समापन।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  सरस्वती शिक्षा केंद्र जिला राजनांदगांव,बालोद,कांकेर के आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा जिला बालोद में 19/05/2024से30/05/2022 तक प्रशिक्षण वर्ग रखा गया है जिसमें कुल 61 अचार्य इस वर्ग में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि  सुमित लोढा  (प्रबंधक देव माइनिंग छ.ग.),मुख्यवक्ता  राजेश्वर राव कृदत्त (जिला प्रतिनिधि सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग.) ,अध्यक्षता- धरमचंद जैन जी (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा) ,विशिष्ट- श्री नरेश जायसवाल  (प्रान्त प्रमुख वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़), महेन्द्र भाई पटेल ,(माननीय नगर संघचालक) शेखर रेड्डी (व्यवस्थापक स.शि.म.) ,  भूपेंद्र तिवारी  (प्रचार्य स.शि.म.) कन्हैया लाल कुकरेजा  (माननीय खंड संघचालक)  स्वाधीन जैन जी,श्री कृष्ण कुमार साहू  जितेंद्र पटेल जी, श्री गगन चौरड़िया जी, श्री अंकित तिवारी जी, श्री शिखरचंद जैन जी,श्री नरेंद्र ग्वाल जी ,श्रीमती देवंतीन पारकर जी, श्रीमती नंदा पसीने जी, श्रीमती ऊषा साहू जी, श्रीमती महालक्ष्मी जी,श्रीमती आई गौरम्मा जी,रहे इस पूरे वर्ग में प्राथर्ना, अभिनय के साथ शिशु गीत ,हिन्दी शिक्षण,संस्कारक्षम वातावरण, अंग्रेजी शिक्षण, शारीरिक खेलकूद, गीत,वंदना, कहानी, बौद्धिक विकास जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया समापन प्रकट कार्यक्रम में व्ययाम योग,आसान, शिशु गीत अभिनय के साथ व आचार्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सरस्वती शिक्षा केंद्र वनवासी क्षेत्र के बच्चों को नि: शुल्क संस्कार शिक्षा खेलकूद,गीत कहानी के व शैक्षणिक विकास के लिए केंद्र संचालित की जाती है इसमें गांव के ही युवक युवतिया आचार्य के रूप में प्रशिक्षण लेकर अपना सेवा देते है इस वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।  स्वाधीन जैन (TVS शो रूम के प्रोपाइटर) के द्वारा सभी 75 आचार्यो एवं शिक्षकों को छाता दिया गयावर्ग प्रतिवेदन श्री नरेश जायसवाल जी व आभार व्यक्त श्रीशेखर रेड्डी ने किया इस कार्यक्रम में श्री श्रीराम यादव (जिला समन्वयक राजनांदगांव),श्री भुनेश्वर कुलदीप(जिला समन्वयक कांकेर)श्री पुषणलाल भुआर्य(जिला समन्वयक बालोद) अमीरदास कृषाणे(संकुल समन्वयक डौंडीलोहारा) तामेश टांडिया(संकुल समन्वयक अंतागढ़) श्री खेमन वर्मा,श्री रितेश सिन्हा,कु. देविका पटेल,कु.आशना साहू,कु. शालिनी सेन शिक्षक के रूप में रहे सहित विद्यालय के आचार्य दीदी उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image