छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर वार्ड 24 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के रैन बसेरा में लगाया गया। जिसमे 140 हितग्राहियों को राशन कार्ड बाटे गये।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर वार्ड 24 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के रैन बसेरा में प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक लगाया गया। उक्त शिविर में हितग्राहियों को उज्जवला गैस , आयुष्मान कार्ड , प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वनिधि लोन योजना, स्वास्थ चेकअप, महतारी वंदन योजना,सुपोषण आहार तथा राशन कार्ड का वितरण किया गया.इस दौरान वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल,मुख्यनगरपालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी, खाद्य अधिकारी शशी सिंह एलन चंद्राकर,रतन चौधरी,मनोज,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला ठाकुर, पूनम , शालिनी एवम अन्य उपस्थित थे। शिविर में 140 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया गया एवम सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी गई।