रंगों का त्यौहार होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने एवं लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।
रंगों का त्यौहार होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने एवं लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने को लेकर बुधवार को शाम 4 बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अनुविभागीय दंडाधिकारी आर के सोनकर की अध्यक्षता में आहूत की गई। नगर पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा,व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की व भाजपा नेता सौरभ लुनिया मंचस्थ थे। एसडी एम श्री सोनकर एवम डॉ चित्रा वर्मा ने कहा कि आगामी 24 व 25 मार्च को होली का महापर्व है इसमें दल्ली राजहरा में होली महापर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस प्रशासन आम जनता से सहयोग की अपील की है l साथ ही साथ बोर्ड की परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा जाय। उन्होंने बताया कि उपद्रवी करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी l दुकानदारों से अपील की है कि डरावनी मुखोटे और शोर करने वाले भोंपू जैसे सामान ना बेचे l गंदे पानी व कीचड़ युक्त होली ना खेले।दुपहिया वाहनों तीन सवारी बैठाकर वाहन तेज रफ्तार में ना चलाएं l कटे फटे कपड़ा पहनने वाले के ऊपर भी सख्त कार्यवाही होगी l ग्रीस वार्निश का उपयोग नही कर हर्बल गुलाल का उपयोग करे। डीजे बजाने के लिए अनुमति लेना होगा। यदि कोई भी व्यक्ति उपद्रव करते हुए मिलते हैं तो उनकी शिकायत सीधे थाने के लैंडलाइन नंबर 0774 8285740 पर अवश्य करें l प्रशासन उचित कार्यवाही करेगी तथा प्रशासन की ओर से संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग करते रहेगी l प्रशासन का उद्देश्य रहेगा कि आम सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मना सके। राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी ने कहा कि होली का त्यौहार भाई चारा से मनाने का पर्व है हम सभी नगरवासी इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहीम, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल,पार्षद रोशन पटेल,स्वपनिल तिवारी, महावीर,संदीप गोगड़, अशोक लोहिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि,समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।