छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शहीद शंकर गुहा नियोगी के 32वे शहादत दिवस पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने कृषि कार्यालय से फ्लैग मार्च निकाला।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। शहीद शंकर गुहा नियोगी के 32वे शहादत दिवस पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय से फ्लैग मार्च निकाला गया जो कि दल्ली राजहरा नगर के मुख्य मार्गो से हो कर माइंस ऑफिस गेट के पास पंडाल पर पहुंच कर समापन हुआ।

शहीद शंकर गुहा नियोगी जी द्वारा स्थापित मजदूर किसान के एकता के प्रतीक लाल हरा झण्डे के सम्मान में गया यह फ्लैग मार्च किया गया जिसमें डंडा नृत्य, जनगीत, शहीद वीरनारायण सिंग झांकी, और कवाली ने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस फ्लैग मार्च पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के लगभग 400 से 500 की संख्या में लाल हरा पोषक में जन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिये।
28 सितम्बर को सुबह नगर व आसपास के क्षेत्र के चौक चौराहों पर लाल हरा झण्डे का रोहण किया गया जिसमें मुख्य रूप से वीर नारायण सिंग चौक पुराना बाजार पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजु टेकाम सम्मिलित हुए। सुबह 11 बजे से ही आस पास के ग्रामीण जनता छात्र नवजवान, युवा बेरोजगार, मजदूर किसान बुद्धिजीवियों जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय पहुंचने लगे जिसमे राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, मोहला-मानपुर-आ.चौँकी , दुर्ग, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा से लोग आपने आपने सुविधा अनुसार आने लगे और दोपहर 12 बजे भोजन के बाद 3 बजे रैली जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ दल्ली राजहरा के कार्यालय से आरंभ हुई जिसमें दस से पन्द्रह हजार जनता सामिल थे। यह रैली घोड़ा मंदिर से होकर नगर के मुख्य मार्ग पुराना बाजार शहीद वीरनारायण सिंह चौक पर पहुंची जिसमे शहर के समाज सेवियों के द्वारा रैली में आये लोगो के लिए पेय जल की व्यवस्था किया गया जिसमें मुख्य रूप से पुराना बाजार वीर नारायण सिंह चौक पर रवि जायसवाल (पूर्व न पा उपाध्यक्ष दल्ली राजहरा), सुभाष चौक पर श्याम जायसवाल (समाज सेवी), गुरुद्वारा के पास दल्ली राजहरा के सुमोद सैमूल व राजहरा मसीह संगठन दल्ली राजहरा, गुप्ता चौक पर अविनाश निषाद (चोटी), रवि पाण्डे, आकाश यादव, मयंक, नरोत्तम साहू, विकास साहू, अनीश, करण साहू, गांधी चौक के द्वारा तो बस स्टैंड पर अफसर कुरैशी, सद्दाम अली, रोमन दास के द्वारा तो लिटिल बर्ड एकेडमी के द्वारा शर्बत की व्यवस्था किया गया। और रैली जैन भवन चौक आम सभा स्थल पर शाम 4 बजे पहुंची जंहा पर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ की रैली पहले से पहुंच चुकी थी जंहा पर विशाल आमसभा में तब्दील हुई, और मुख्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिसमें मुख्य रूप से डॉ सुनिलम (पूर्व विधायक म.प्र.) बी डी कुरैशी , (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा) रघु (अध्यक्ष बस्तर संघर्ष समिति), नीरा डहरिया, कलादास डहरिया,(छत्तीसगढ़ मजदूर कार्यकर्ता समिति भिलाई), सूरजु टेकाम (उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़), भीमराव बंगड़े (छत्तीसगढ़ मुक्त मोर्चा), जयप्रकाश नायर (जनवादी सफाई कामगार यूनियन भिलाई) झंकलाल ठाकुर जी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, व पूर्व विधायक डौण्डी लोहारा), व अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी, इस शहादत दिवस पर मुख्य रूप से अजय मंडावी (पद्मश्री पुरुष्कार से सम्मानित) डॉ विभा मानकर (जनवादी गीतकार), ओमप्रकाश साहू (गुरूर ब्लाक), बरसन नेताम, आरजू राम साहू, (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा) अशोक साहू (ग्लूकोज फैक्ट्री), तुलसी मरकाम (सरपंच कारुटोला), सहदेव उसेंडी (कोयलीबेड़ा सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष), मैनी कचलाम (उपाध्यक्ष बस्तर संघर्ष समिती) दिलीप बघेल (कांकेर जिला पंचायत सभापति), हेमसिंग निर्मलकर (सरपंच बिजेपार, छुरिया), सौमिक गुहा रॉय ( शहीद शंकर गुहा नियोगी के भांजे), आशा गुहा नियोगी, क्रांति गुहा नियोगी, राशि (JNU की छात्रा), के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कई हज्जार कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button