अवैध रूप से शराब बिक्री करने व शराब पिलाने की सुविधा देने वाले 3 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। अवैध रूप से शराब बिक्री करने व शराब पिलाने की सुविधा देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2400 रूपये एवं शराब विक्री की नगदी रकम 300 रुपये जप्त की गई। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक जिला बालोद में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से शराब बिक्री व शराब पिलाने की सुविधा करते 3 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। राजहरा थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि आरोपी कपिल सोनी पिता हीरा सोनी निवासी खडगांव को वार्ड क्रमांक 13 राजहरा रेल्वे कासिंग के पास उसके कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब व 05 पौवा स्पेशल अग्रेजी शराब कुल 17 पीवा जुमला 3060 एमएल कीमती 1560 रूपये एवं शराब बिकी रकम नगदी रकम 180-रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (1) आयकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। वही आरोपी सुनील निषाद वार्ड क्रमांक 18 पुराना बाजार के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3060 एमएल कीमती 1350 रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 120 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (1) क. आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपी तिरथ सिंह साकिन कुसुमकसा को देशी शराब भट्टी के पास कुसुमकसा को लोगों को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध कराते पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास कब्जे से 1 पौवा देशी प्लेन व 1 पौवा में 100एमएल. देशी प्लैन शराब जुमला 280 एमएल कीमती 120 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्य अपराध बाग 36 (सी) आयकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। इस अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक मुकेश सिंह, उप निरी. उमा ठाकुर, सउनि कान्ता राम धिरेन्द्र प्रधान आरक्षक संतराम मण्डावी आरक्षक टेक राम निषाद, रविकुमार यादव, मुनेश्वर मनोज साहू, धमेन्द्र सेन की सराहनीय भूमिका रही है।