प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार एवं डोंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया के नेतृत्व में डोंडी लोहारा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन को मिली बड़ी जिम्मेदारी।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कांग्रेस द्वारा भरोसे की यात्रा डोंडी लोहरा से निकाली गई जिसमें डोंडी लोहरा विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस भरत देवांगन द्वारा 80 से 90 बाइक कार्यकर्ताओ ने युवाओ का दम दिखाया। युवाओ में उभरते हुए एक अच्छे लीडर के रूप में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं इनकी राजनीति एनएसयूआई से लेकर आज यूथ कांग्रेस तक पहुंच गए हैं युवाओं में यूथ आईकॉन बन चुके हैं यह शुरू से कांग्रेस पार्टी के लिए ही काम कर रहे हैं युवाओं का कहना है की भरत देवांगन एक अच्छे लीडर है जो अपने हर एक कार्यकर्ता को लेकर चलते हैं उनकी हर तकलीफों में साथ रहते हैं । 2 अक्टूबर को भरोसे की यात्रा डोंडी लोहारा को निकाली गई जिसमें भरत देवांगन विधानसभा अध्यक्ष को युवाओं की जिम्मेदारी दी गई जिसमें उन्होंने दल्ली राजहरा से 80 से 90 बाइको में युवाओं को बुलाया और यूथ कांग्रेस का दमखम दिखाया जिसमें क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया जिंदाबाद के नारे से पूरा डौंडी लोहारा क्षेत्र गुंजा ।