छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ग्राम पंचायत अरमुरकसा मे जन सहयोग़ एवम् जनपद सदस्य संजय बैंस के सहयोग से बना सीसी रोड।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत अरमुरकसा के नया पारा कला मंच के पास का सीसी रोड पूरे ब्लाक के लिए मिशाल हो गया।

जन श्रमदान और जनपद सदस्य संजय बैंस के सहयोग से एक अच्छे सीसी रोड का निर्माण हो गया । मोहल्ले वासियों का मांग था कि ग्राम में कला मंच के सामने पूरा सीसी सड़क बने। धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के एक मात्र यही जगह था। लेकिन बरसात के दिनों में कीचड़ और गर्मी के दिनों में धूल से भरा रहता है कला मंच के समाने सीसी रोड बनने से हम मोहल्ले वासियों को एक धरोहर मिल जाएगा। मोहल्ले के लोगो की बात पर जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने जनपद निधि से दो लाख रुपए दिए पर इतनी राशि पर सीसी होना मुश्किल था और ग्रामीण जन पूरे जगह पर सीसी सड़क बनाना चाहते थे ग्रामीणों के तरफ से कहा गया की हम श्रम दान करेंगे और एक रुपए भी हम मजदूरी नहीं लेंगे। जनपद सदस्य संजय बैंस ने भी मोहल्ले वासियों की गांव की प्रति अपनी जिम्मेदारी देख खुशी से कहा की आपका और हमारा सपना भी एक है गांव का विकास तो मैं भी आप सभी से एक बात मैं भी कहूंगा अपने निधि के अलावा और जितने भी सामग्री को आवश्यकता होगी उसे मैं अपने स्वयं के खर्चे से करूंगा और मैं भी आपके साथ अपना भी श्रम दान करूंगा मोहल्ले वासियों की अथक मेहनत और संजय बैंस के सहयोग से शानदार सीसी रोड सड़क का निर्माण हुआ। अरमुरकसा निवासी हलधर गोरे मुन्ना ने बताया की हम लोगो ने अपनी समस्या हमारे जनपद सदस्य के पास रखा और हमारी बड़ी समस्या का निराकरण किए हमारी बातों को रखते हुए अपने निधि के अतिरिक्त पचास हजार रुपए करीब अपने स्वयं से भी निर्वाह किए है हम आभारी है और पूरा मोहल्ला भी आभारी रहेगा। श्रम दान करने वाले संतानु मात्रे रमेश लेडिया चमेली नायक खेमीन निर्मलकर नीता रावटे सुहाता रावटे दुर्गा रावटे कुमारी गोरे मनोज लेडिया बेद राम रावटे जागृत राम लेडिया मेहर सिंग लेडिया हिरामन लेडिया एवम ग्रामीण जन शामिल है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button