यदि हमारी समृद्धि संस्कृति के प्रतीक ये तीजत्योहार और लोकगीत लुप्त हो गये तो हम अपनी भावी पीढ़ी को उत्तराधिकार में क्या सौंपेंगे- रंजना साहू

*साहू समाज की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव।गीत-संगीत,संवाद,खेल व श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन।*
*प्रथम स्थान शिखा गुप्ता एवं द्वितीय स्थान राधा गुप्ता*
भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राजहरा वैश्य साहू समाज की महिलाओं द्वारा शनिवार दल्ली राजहरा वैश्य तेली साहू समाज महिला समिति द्वारा शनिवार को आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में गीत-संगीत,संवाद, खेल प्रतियोगिता एवं हरे रंग रूप पर श्रृंगार प्रतियोगिता भी आयोजित हुई । जिसमें प्रथम स्थान शिखा गुप्ता एवं द्वितीय स्थान राधा गुप्ता रहे। इस दौरान सावन एवं समाज विषय पर आधारित चर्चा में अध्यक्ष रंजना साहू ने कहा कि सावन में नविवाहित बढ़बेटियों की टोलियां अब कही भी झूलती नजर नहीं आती है। अब तो तीजत्योहार ही तो हैं जो भी मात्र औपचारिकता निभाने को रह गये हैं। हमें त्यौहार तीजत्योहार को उत्साह के साथ मनाना है। हमारे जीवन में उत्साह, उल्लास, प्रसन्नता मेलमिलाप से बढ़ने में सहायक होते हैं। यह हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि यदि हमारी समृद्धि संस्कृति के प्रतीक ये तीजत्योहार और लोकगीत लुप्त हो गये तो हम अपनी भावी पीढ़ को उत्तराधिकार में क्या सौंपेंगे। संरक्षक लक्ष्मी गुप्ता ने कहा की सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी एक दूसरे के साथ मेल मिलाप और खुशियां बांटती हैं।कार्यक्रम में बच्चे ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक लक्ष्मी गुप्ता संगीता गुप्ता, गीता गुप्ता, सचिव संजू गुप्ता सह सचिव मीना गुप्ता, विमला गुप्ता उपाध्यक्ष उषा गुप्ता, शिखा गुप्ता, रंजीता गुप्ता, श्वेता गुप्ता कोषाध्यक्ष सुशीला गुप्ता , उप कोषाध्यक्ष राधा गुप्ता, संगठन प्रभारी मंजू गुप्ता ,ज्योति गुप्ता, प्रचार प्रसार सचिव दुर्गा गुप्ता, सुचिता गुप्ता व अध्यक्ष रंजना साहू का सहयोग रहा।