छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रायपुर रेल मंडल में 08 अगस्त को अंतागढ़- तारोकी खंड में इंजन स्पीड ट्रायल रन किया जायेगा।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा- रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंर्तगत महत्वपुर्ण परियोजना “दल्लीराजहरा-रावघाट” में वर्तमान में दल्लीराजहरा के आगे अंतागढ़ तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग लाभांवित हो रहे है। इसी कड़ी में रावघाट परियोजना के अंर्तगत रेल लाईन का विस्तार का काम अंतागढ़-तारोकी खंड में लगभग 18 किलो मीटर का कार्य पूरा हो चुका है। यह परियोजना आर्थिक एवं क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपुर्ण है। रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) का संरक्षा निरीक्षण 11 अगस्त को है।  इससे पहले दिनांक 08.08.2023 को अंतागढ़- तारोकी खंड में लाईट ईन्जन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जा रहा है। सामान्य जन एवं क्षेत्रीय निवासीयो से अनुरोध है कि रेलवे ट्रैक पर स्वंय जाने एवं मवेशियो को जाने से रोके, जिससे जन-धन एवं रेलवे संपत्ति का नुकसान न हो।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image