छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

चोरी की नियत से रात्रि में घर में घुसने वाले फरार आरोपी सहित शहर में शांतिभंग करने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज जेल।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। चोरी की नियत से रात्रि में घर में घुसने वाले फरार आरोपी सहित शहर में शांतिभंग करने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ० जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 को दृष्टिगत रखते नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है

इसी तारतम्य में नगर के अलग-अलग मोहल्ले में शांतिभंग करने वाले आरोपित अब्दुल मजीद उर्फ बांका वार्ड क्रमांक 17 दल्लीराजहरा, नोहर मंडावी ग्राम बिटाल थाना राजहरा को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है। थाना राजहरा के अपराध क्रमांक 138/2023 धारा 457, 511, 34 भादवि के प्रकरण के फरार आरोपी संजू कुमार विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 22 राजहरा एवं गौतम ठाकुर पिता वार्ड क्रमांक 24 के द्वारा कुछ माह पूर्व रात्रि में प्रार्थी मनजीत सिंह संधु के घर में चोरी की नियत से घुसा था जो घटना दिनांक से फरार था जिसे 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button