छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा कलारिपयत्तू के 6 खिलाड़ी एवं 2 अधिकारी तमिलनाडु में आयोजित नेशनल यूथ गेम खेलो इंडिया में लेंगे हिस्सा।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा कलारिपयत्तू के 6 खिलाड़ी एवं 2 अधिकारी खेलो इंडिया में 25 जनवरी से 30 जनवरी तक तमिलनाडु में आयोजित नेशनल यूथ गेम खेलो इंडिया में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं जिया जायसवाल , सोनम साहू ,आयुष यादव , हर्षदीप साहू, यह चारों खिलाड़ी निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्ली राजहरा में क्रमशः नवमी एवं आठवीं क्लास के छात्र हैं देवयानी यादव डी ए वी इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्ली राजहरा में दसवीं की छात्रा है एवं जास्मीन साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़े काश की 12वीं कक्षा की छात्रा है ऑफिशल में कुमारी हरवंश कौर एवं लखन कुमार साहू हिस्सा लेंगे यह सभी अधिकारी एवं खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों का चयन त्रिवेंद्रम में आयोजित ओपन राष्ट्रीय कलारिपयत्तु प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ी एवं अधिकारी बालोद जिला पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव, सीजीएम माइंस दल्ली राजहरा श्री आर बी गहरवार ,नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री गोविंद जी, निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जोसिया मेरी, डॉक्टर पूर्णिमा राजपूत डी ए वी स्कूल की स्पोर्ट्स ऑफिसर मैडम पूर्णिमा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ेकाश के प्राचार्य एस एम थॉमस सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button