छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर के वार्ड 21 शास्त्री नगर में वार्ड पार्षद भूपेंद्र श्रीवास की उपस्थिति में क्रीमी एवं फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए वार्ड 21 शास्त्री नगर में वार्ड पार्षद भूपेंद्र श्रीवास की उपस्थिति में क्रीमी एवं फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। पार्षद भूपेंद्र श्रीवास ने बताया कि फाइलेरिया मादा क्यूलेस मच्छर के काटने से फैसता है, लक्षण हाथ पैर में सूजन, बुखार, जननांग के आसपास सूजन एवं दर्द दिखाई देता है। रुके हुए पानी में मच्छर पनपता है, संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काटकर संक्रमित हो जाता है, संक्रमित मच्छर स्वस्थ व्यक्ति को काटकर संक्रमित कर देता है। फाइलेरिया से बचाव के लिए उम्र के अनुसार डी ई सी एवं एलबेन्डाजाल की दवाई खिलाई गई। इस अवसर पर आंगन बाडी सहायिका मंगला साखरे ,मितानिन पूर्णिमा सवालकर ,कमलेश्वर साहू,पिंकी साहू,लक्ष्मी सूर्या सहित वार्डवासी व आंगन बाडी के बच्चे उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button