छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नाबार्ड के नाम पर गरीब आदिवासी ग्रामीण कृषकों को बैंक लोन दिलाकर लोन की राशी को फर्जी तरीके से आहरण करने वाले जालसाजों पर डौण्डी लोहारा विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी की पहल पर हुआ एफआईआर।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहर। खुद को नाबार्ड का अधिकारी बताकर कुछ जालसाजों ने बालोद जिला व मानपुर-मोहला-चौकी जिला के सैकड़ों गरीब आदिवासी कृषकों का विभिन्न बैंकों से लाखों रुपय का पहले लोन पास करवाया और फिर कृषकों के बैंक खातो से फर्जी तरीके से संपूर्ण राशी का आहरण कर लिया जिसकी राशी करोड़ों में है। गरीब आदिवासी कृषकों से ठगी करने वाले जालसाजों पर छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आदिवासी नेत्री व डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अनिला भेड़िया के प्रशासन स्तर पर सराहनीय पहल पर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा ने जालसाजी के शिकार आदिवासी कृषकों को थाना राजहरा ले जाकर उनका ब्यान दर्ज करवाया जिस पर थाना राजहरा में ठगी जैसे गंभीर अपराध पर जालसाजी करने वालों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 22 सितम्बर को दोपहर के 12 बजे 25- 30 की संख्या में दल्ली राजहरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पहुंचे गरीब आदिवासी ग्रामीण कृषको ने विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा  को अपने साथ घटित घटना के संबंध में बताया की इसी वर्ष जनवरी-फरवरी के महिने में कुछ लोग उनके गांव पहुंचकर स्वयं को नाबार्ड का अधिकारी बताकर उन्हें सोलर प्लेट, बोर, फेन्सिंग, ट्रेक्टर के लिए कम ब्याज दर पर व 80 से 90 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का लालच देकर उनका खेत का पट्टा व आधार कार्ड लेकर अलग-अलग बैंको में लोन का फार्म भरवाया था उसके बाद उनके खाते में आये राशी जो की 5 लाख से लेकर 10-12 लाख है, उसे उनकी जानकारी के बगैर आहरण कर लिया गया। इस संबंध में जब उन्हे पता चला तो उन्होंने तथाकथित नाबार्ड के फर्जी अधिकारीयो से संपर्क किया जिस पर उन जालसाजों ने पहले-पहल उन्हें लगातार गुमराह किया जाता रहा और फिर बाद में जालसाजों ने अपना फोन बंद कर दिया।आदिवासी कृषकों ने बताया की जब उन्हें अहसास हुआ की उनके साथ ठगी किया गया है तब उन्होंने बालोद जिला पुलिस अधिक्षक  को लिखित शिकायत आवेदन देकर दोषीयो पर सख्त कार्रवाई करने व राशी वापस दिलाने का निवेदन किया था।पुलिस की कार्यवाही में देर होता देखकर ठगी के शिकार गरीब आदिवासी ग्रामीण कृषकों ने छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आदिवासी नेत्री, डौण्डी लोहारा की वर्तमान लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री  अनिला भेड़िया  से उनके लोहारा स्थित निवास में मुलाकात कर अपने साथ हुए जालसाजी की घटना को बताकर जालसाजों पर कठोर कार्यवाही करवाने व रकम को वापस दिलवाने में सहयोग करने का निवेदन किया था। विधायक भेड़िया  ने इस घटना की जानकारी होते ही इसे अत्यंत गंभीरता से लेकर तत्काल बालोद जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय से फोन पर चर्चा कर दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार करने व गरीब आदिवासी ग्रामीण कृषकों को न्याय दिलाने हेतु कहा गया जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर थाना राजहरा में जालसाजों पर 01 एफआईआर , 02 एफआईआर शुन्य में दर्ज कर थाना लोहारा व 01 एफआईआर शुन्य में दर्ज कर थाना बालोद भेजा गया है।थाना राजहरा में दोपहर १२ बजे से रात 8 बजे तक जालसाजी के शिकार गरीब ग्रामीण आदिवासी कृषकों का ब्यान व एफआईआर दर्ज होते तक विधायक प्रतिनिधि  रतिराम कोसमा  थाना राजहरा में ही डटे रहे। एफआईआर दर्ज होने के बाद जालसाजी के शिकार कृषकों ने अनिला भेड़िया को उनके संवेदनशील पहल व श्री रतिराम कोसमा जी को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

 

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button