छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर के साथ अन्याय व सौतेला व्यवहार पर बी.एस.पी. प्रबंधन के खिलाफ 24 नवम्बर को सुबह 11बजे माइन्स ऑफिस के गेट में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन करेंगे नग्न प्रदर्शन।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। नगर के साथ अन्याय व सौतेला व्यवहार करने वाले बी.एस.पी. प्रबंधन के खिलाफ 24 नवम्बर को सुबह 11बजे माइन्स ऑफिस के गेट में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन नग्न प्रदर्शन व आत्म दाह करने की चेतावनी दी है।उन्होंने अनुविभगीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम दिये ज्ञापन में कहा है कि दल्ली राजहरा नगर में संचालित बी.एस.पी. लौह अयस्क खदान के प्रबंधक द्वारा दल्ली राजहरा नगर के साथ अन्याय व सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। नगर पालिका को टैक्स के रूप में लगभग 256 करोड़ से भी अधिक की राशि बी.एस.पी. प्रबंधन से लेना है, जिसकी मांग पत्र लगातार नगर पालिका के द्वारा बी.एस.पी. प्रबंधन को दिया गया है। लेकिन अब तक प्रबंधक के द्वारा टैक्स की राशि जमा नहीं किया गया, जिसके चलते नगर पालिका की आर्थिक स्थित खराब हो गई है। विगत 6 माह से कर्मचारियों का वेतन व पार्षदों एवं एल्डरमेन का मानदेय के साथ साथ बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे है। साथ ही नगर का विकास राशि के अभाव में रूका हुआ है।इसी प्रकार नगर के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग हो या दल्ली राजहरा से भिलाई स्टील प्लांट तक आयरन ओर का परिवहन कार्य नगर के ट्रकों से करने की मांग भी आज तक पूरा नहीं किया गया है। जिससे नगर के बेरोजगारी का आलम है। इन सभी मांगों को पूरा कराने के लिए हमारे द्वाराअनेकों बार सड़क में उतर कर आंदोलन किया, लेकिन बी.एस.पी. प्रबंधन हर बार दोगला नीति अपनाते हुए हमारे साथ छल व अन्याय किया। जिसमें नगरवासी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। आगामी दो दिनों के अंदर ही हमारे इन मांगों को पूरा कराने का कष्ट करें। दो दिनों के अंदर हमारे मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मेरे व नगरवासियों के 24 नवम्बर शुक्रवार को सुबह 11 बजे बी.एस.पी. प्रबंधक के आफिस के सामने नग्न प्रदर्शन व आत्मदाह करने हेतु बाध्य हो होऊँगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button