छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पारिवारिक परिचय सम्मेलन में कौस्तुभ सम्मान का आयोजन।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/भिलाई। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई दुर्ग द्वारा पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन  24 दिसंबर,2023 रविवार को सुबह 10:00 बजे से सेक्टर 1 स्थित मानव आश्रम मे रखा गया है। इस समारोह में कौस्तुभ सम्मान समारोह और संगठन की पत्रिका चेतना का विमोचन भी किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पंडित अरुण दिवाकरनाथ बाजपेई , कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव शुक्ला  (आई जी) रायपुर होंगे।कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच के महासचिव ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में समय का विशेष ध्यान रखते हुए सुबह 10:00 बजे अपनी उपस्थिति सह परिवार दर्ज करें । कार्यक्रम में चेतना पत्रिका के 28 वें अंक का विमोचन किया जाएगा, साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों का कौस्तुभ सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश से परिवारों का आगमन होता है। पारिवारिक रिश्तो को अधिक सुदृढ बनाने की पूर्व परंपरा का भी पूर्ण ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image