छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर 4 जनवरी को दल्लीराजहरा में।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। दल्लीराजहरा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी द्वारा चुनाव पश्चात सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक 21 दिसंबर को अपने कक्ष मे ली गई जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के बारे में बताया गया कि केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। इस शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, पी एम विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत, आधार कार्ड, मुद्रा लोन, उज्ज्वला योजना,पेंशन योजना एवं अन्य केंद्रीय योजनाओं की जानकारी व क्रियान्वयन शिविर में प्रदान की जाएगी l
दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29 दिसंबर 2023 आयोजित किया जाना था l जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित करते हुए 4 जनवरी 2024 को वार्ड क्रमांक 22 जैन भवन चौक में प्रातः 8 से 12:00 बजे एवं वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक में दोपहर 2से 6.00 बजे तक पूरे दिवस विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया है l मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मती शीतल चंद्रवंशी द्वारा अपील की गई है कि उक्त कार्यक्रम शिविर में आकर केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाएं l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button