छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
वाहन चालको के उपर लगाये सजायकता कानून 10 साल सजा एवं 5 लाख रूपये की भारी जुर्माने की राशि वाली धारा को वापस लेने की मांग को लेकर बस एप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी बालोद इकाई दल्लीराजहरा ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। केन्द्र सरकार के द्वारा वाहन चालको के उपर लगाये सजायकता कानून 10 साल सजा एवं 5 लाख रूपये की भारी जुर्माने की राशि वाली धारा को वापस लेने की मांग को लेकर बस एप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी बालोद इकाई दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व मे बस के समस्त चालको ने अनुविभगीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार के द्वारा चालको के उपर दुर्घटना होने पर सजा एवं जुर्माने की राशि वाली कानून को पास कर दिये है। जिसकी वजह से प्रदेश के वाहन
चालक परेशान हो गये है। तथा उस कानुन को माफ करने के लिए वापस करने के लिए शासन प्रशासन से निवेदन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालक वाहन चलाने में असमर्थ है बस चालक 3 जनवरी को शहर में बाइक रैली निकाल कर इस नए कानून का विरोध करेंगे।