छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

महतारी वंदन योजना से आर्थिक स्वालंबन को मिलेगा बढ़ावा – डॉ.माहला

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने कहा कि महतारी वंदन योजना से आर्थिक स्वालंबन को मिलेगा बढ़ावा । उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में उत्साह के साथ आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत कार्यालय में पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना के प्रति महिलाओं में उत्साह एवं हर्ष व्याप्त है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संवेदनशील पहल से बजट में भी इसके लिए प्रावधान कर लिया है। महतारी वंदना योजना महिलाओं को वित्तीय आत्मनिर्भर कि दिशा में महत्वपूर्ण और कारगर कदम साबित होगा। इससे महिलाओं का आत्मनिर्भर बढ़ेगा। जिससे महिलाएं स्वयं एवं परिवार के विकास में लगातार सकारात्मक भागीदारी निभाएगी। सरकार की ओर से प्रति माह₹1000 मिलने से प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन में बढ़ोतरी होगी। साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में भी लगातार सुधार होगा। परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिले एवं पंचायत पर्याप्त संख्या में फार्म उपलब्ध है पात्र हितग्राहियों को शासन की इस महती योजना से लाभ मिले इसके लिए लगातार फॉर्म भराए जा रहे हैं। साथ ही इस योजना के संबंध में महिलाओं को कोई दिक्कत ना हो इसलिए उन्हें मार्गदर्शन देते हुए आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस योजना में 21 वर्ष के ऊपर विवाहित एवं विधवा प्ररित्कता तलाकशुदा महिलाएं भी आवेदन कर सकते हैं इस महत्वपूर्ण योजना में भाजपा पदाघिकारी एवं कार्यकर्ता घर घर जा कर सभी पात्र हितग्राही को जानकारी दे रहे हैं ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button