छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सदस्यता अभियान को प्रगति देने के लिए भाजपा ने सौंपी प्रदेश कार्यसमिति की ज़िम्मेदारी, दल्ली राजहरा से जयदीप गुप्ता बने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राकेश चंद्रकार के द्वारा प्रदेश की पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति के कार्यों को गतिशील करने के लक्ष्य से , मोर्चा के सदस्यता अभियान प्रभारी भरत वर्मा की सहमति से , प्रदेश भर में सदस्यता अभियान के सुचारू संचालन हेतु प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्तियां जारी करी जिनमे अलग अलग जिलों में सक्रियता से सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यसमिति के पदभार से नवाजा गया है ।इसी तारतम्य में बालोद जिले के नगर दल्ली राजहरा से भाजपा नेता जयदीप गुप्ता को छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया है । जयदीप गुप्ता द्वारा लगातार सदस्यता अभियान में घर घर पहुंचकर आमजनमानस तक सदस्यता अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं उसकी चर्चा जिले भर में है और इसी सक्रियता हेतु उन्हें पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य के दायित्व का पदभार सौंपा गया है ।इस नियुक्ति पर  गुप्ता ने  भरत वर्मा , राकेश चंद्रकार , पवन साहू , राकेश यादव व चेमन देशमुख व समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और सदस्यता अभियान हेतु मिले इस दायित्व का निष्ठा से निर्वहन करने हेतु आश्वस्त किया ।इसके साथ ही नियुक्ति पत्र जारी होते ही जिले भर से बधाइयों की लगी झड़ी जिनमे मुख्य रूप से गोविन्द वाधवानी,सुरेश जायसवाल, स्वाधीन जैन, विशाल मोटवानी, मनोज दुबे, गीता मरकाम, रमेश जैन, महेन्द्र सिंग, आशीष लालवानी , हितेश कुमार, योगेन्द्र सिन्हा, आलोक जैन, रुचिन जैन, विकाष ओतवानी, प्रकाश साहू, साहिल स्वर्णकार, पुनीत पटेल, अर्जुन यादव, जीतू ठाकुर, अभिजीत श्रीवास्तव, वैभव तिवारी, मुकेश खस , बिट्टू कनोजिया, देव पिपरे, राहुल सिंग ने बधाई दी है ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button