छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा खदान समूह की सुरक्षा में तैनात रहते हैं 24 घंटा औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा दल्ली राजहरा के आसपास के खदानों को जोड़कर राजहरा खदान समूह बनाया गया है l

तब से ये सभी खदान समूह की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) को दी गई है l जिनके दिशा निर्देश से राजहरा खदान समूह की सुरक्षा आज तक जवान निभाते आ रहे हैं l सभी जवान हर मौसम चाहे कोई भी मौसम हो बरसात ठंड या गर्मी या फिर अमावस की काली रात हो कभी अपने जिम्मेदारी से नहीं मुकरते l ये जवान उन दुर्गम क्षेत्र में भी अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तैदी से करते आ रहे हैं l जहां रात्रि में हिंसक पशु शेर तेंदुआ भालू लकड़बग्घा और विषैला सांप बिच्छू भी विचरण करते रहते हैं l इन जवानों की जिम्मेदारी माइंस के अंदर विशाल आयरन ओर पत्थर को तोड़ने के लिए रखी गई विस्फोटक सामग्री की भी होती है l ताकि गलत हाथों में जाकर कोई दुरुपयोग ना कर सके l उनकी सुरक्षा के कारण ही माइंस के अंदर कर्मचारी निडर होकर उत्पादन को दिनों दिन बढ़ाने में लगे हुए हैं l जिसके कारण भिलाई इस्पात संयंत्र सेल महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त किया है l वर्तमान में दल्ली राजहरा में डिप्टी कमांडेंट *तनवीर अहमद* *के दिशा निर्देश से राजहरा खदान समूह के अंदर हो रहे चोरी की घटनाओं में लगाम लगा है l तथा सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जा रहा है l एवं संवेदनशील जगहों पर बल की तैनाती बढ़ाई जा रही है l ताकि चोरी की घटनाओं पर पूर्णता रोक लगाई जा सके l यदि आवश्यकता हुई तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस से भी मदद लिया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाएं को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके l*राजहरा माइंस को लेकर सीआईएसएफ बहुत ही गंभीर है तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बीएसपी मैनेजमेंट एवं स्थानीय लोगों से विचार विमर्श कर समस्याओं को दूर किया जा रहा है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button