युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है स्वामी विवेकानंद :– स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ :–*

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा-युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद जिला के वरिष्ठ स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ ने अपना 5वीं बार सवैक्षिक रक्तदान किया। उन्होनें युवा दिवस के विषय में बताया की, 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयन्ती मनाई जाती हैं। आज के दिन को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है स्वामी विवेकानंद ने युवा जगत को नहीं राह दिखाई जिसका भारतीय जनमानस पर बेहतरीन प्रभाव हुआ और आगे भी युगों युगों तक इसका प्रभाव रहेगा।विवेकानंद केवल एक संत ही नहीं बल्कि एक महान देशभक्त, दार्शनिक, वक्ता विचारक, लेखक भी थे। स्वामी विवेकानंद के ओजपूर्ण विचार हमेशा से युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं। आज 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती है “उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए”। जोर से भर देने वाली पंक्ति स्वामी विवेकानंद जी की ही है स्वामी जी वह शख्सियत है जिसे आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर की करोड़ों युवा जीवन जीने की सीख लेते हैं उनके प्रेरणादायी जोशीले विचार युवाओं में जोश भरने का काम करते हैं और आगे भी शताब्दी तक करते रहेंगे ।
*”युवा में वायु जितनी शक्ति है” स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ :–*
कल्पना बम्बोडे़ ने कहा कि युवावर्ग में वायु जितनी शक्ति है बस जरुरत है तो नियंत्रित वेग की। युवा शब्द को अगर उल्टा कर दिया जाये तो वहा वायु बन जाता है और वायु का अपने लक्ष्य और वेग पर नियंत्रण रहता है तो वहा जीवनदायी होता है, परंतु वही वायु अपना नियंत्रण खो दे दो वहा विनाश का कारण बनता हैं। स्वामी विवेकानंद के अनेको प्रेरणादायक विचार है उसमे से एक विचार यहा भी है की संगति आपको ऊँचा उठा भी सकती हैं और आपको गिरा भी सकती हैं। और आज के समय में युवाओं को यहा बात समझनी चाहिए!