छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ग्राम पंचायत कुसुमकसा में माता शीतला मंदिर के प्रांगण में ड्रोन सेट निर्माण व बैठक  स्थान में टाइल्स लगाने की मांग मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने जीएम गिधाली से की।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )ने आज निको माइनिंग लिमिटेट गिधाली के G M ललित से मुलाक़ात कर अपने मण्डल क्षेत्र मे विकास कार्य पर चर्चा किया और N H 30 मुख्य मार्ग करियाटोला पुल के आसपास अधेरा होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते रहता है जिसके कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है व आसपास के गॉव वाले को पुल बड़ा होने के कारण मेन रोड से करियाटोला मार्ग सकरा हो गया है जिसके कारण आवागमन करने में बहुत सुविधा होती है आसपास में बिजली का पोल न होने के कारण ग्राम पंचायत के द्वारा अभी तक लाइट की व्यवस्था नहीं की गई थी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मण्डल अध्यक्ष ने निको मीनिंग के डायरेक्टर से बात करके सौर ऊर्जा से चलित हाई मास्क लाइट पोल सहित लगाने का आग्रह किया और ग्राम पंचायत कुसुमकसा में माता शीतला मंदिर के प्रांगण में ड्रोन सेट निर्माण व बैठक  स्थान में टाइल्स लगाने का आग्रह किया जिससे निको मीनिंग के G M ललित ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आने वाले समय में इस कार्य को पूर्ण करने आश्वासन दिया। मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा के साथ भाजपा नेता मोती लाल कोचरिया भी उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button