
भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग आयोजित रात्रि कालीन टूर्नामेंट सीजन 4 का आयोजन
होने जा रहा है जिसका ट्रायल मैच 13 फरवरी मंगलवार को दल्लीराजहरा के कॉलेज ग्राउंड में होने जा रहा है,इस ट्रायल मैच में क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे जो भी प्रतिभागी अच्छे खेल का प्रदर्शन देंगे उस खिलाड़ी का चयन टीम ऑनर करेंगे,इस रात्रि कालीन टूर्नामेंट में 7 टीमें होगी ,ट्रायल से पास होने के बाद खिलाड़ियों का ऑक्शन 20 फरवरी दिन मंगलवार को लाइव प्रसारण होगा।।आई पी एल की तर्ज पर यह टूर्नामेंट क्षेत्र जिले के साथ साथ आस पास की जिलों में भी अपनी लोकप्रियता हासिल करते नजर आ रही है इस टूर्नामेट का पहला पुरुस्कार 100000 रु एक लाख रुपए एवम ट्राफी दितीय पुरुस्कार 61000 रु एवम ट्राफी दिया जा रहा है यह रात्रि कालीन टूर्नामेंट 23 फरवरी से 6 मार्च के बीच राजहरा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।।खेलबो राजहरा फाउंडेशन के मेंबर संजय साहनी,गोल्डी जैन,भूपेंद्र श्रीवास,बादल तिवारी,सूरज दास,रविश जैन,यश चोपड़ा, मो इमरान ,मो शादाब है आप सभी खेल प्रेमी सादर आमंत्रित है।