छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

तीन दिवसीय जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल आयोजन ग्राम नर्राटोला मे किया गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। तीन दिवसीय जोन स्तरीय छत्तीशगढ़िया ओलम्पिक खेल आयोजन ग्राम नर्राटोला मे किया गया ।

जिसमे नर्राटोला चिखली ,अडेझर,खैरवाही ,कोटागाँव, नलकसा, कोपडेरा,कुमुड़कटटा ये सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियो ने भाग लेकर अपनी महत्व पूर्ण योगदान दिये है।इस अवसर पर सभी शिक्षक,पी टी आई,सचिव,सरपंच,चिकित्सा विभाग,और सभी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य ये सभी तीनो दिन अपना योगदान दिये है ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि  पीयूस सोनी जी(मंत्री प्रतिनिधि),अध्यक्षता पार्वती आलेन्द्र (सरपंच ग्राम नर्राटोला)विशेष अतिथि पुष्पा कोमर्रा (जनपद सदस्य ), ठाकुर राम् रावटे ,(ग्राम प्रमुख,) मंथीर दास  (उपसरपंच )नर्राटोला, सहदेव राम रामटेके (ग्राम पटेल), बिहारी बघेल,मंगल सिंह पंच ,रामलाल साहू,संतोष तारम ,सोनु हदगिया पंच,श्रीमती निर्मला बाई बघेल ,ममता कोठारी,राधिका साहू,रमला बाई, भान बाई,मोहनी बाई,सभी गांव के वरिस्ट नागरिक समस्त ग्रामीण जन एवं राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button