राजहरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग 4 सीजन के 6 वा मैच की मुख्य अतिथि बनी पार्षद टी ज्योति ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग में टी ज्योति वार्ड 26 की पार्षद को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया साथ ही मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी यश गोरे को टी ज्योति द्वारा सम्मान भी किया गया।
दूसरा एमजे वारियर्स और दल्ली किंग्स के मध्य खेला गया दल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेने का फैसला लिया गया और दिल्ली किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 144 रन बनाएं सात विकेट खोकर यह रन इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर था वही 144 रन का पीछा करते हुए एमजी वॉरियर्स ने 105 रन ही बना सकी 10 ओवर में और दिल्ली किंग ने यह मैच 39 रन से जीत लिया और सीधे सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है मोहन ठाकुर के 52 रन की धुआंधार पारी खेली और बेहतरीन कैच भी लाभ का इस बेहतरीन पारी के लिए मोहन ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
अंपायर की भूमिका बदल तिवारी मोहम्मद फरीद ने किया इसको सूरज दास वाया जाने संभाला वहीं कंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभा रहे हैं इस टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी विशाल मोटवानी विनोद जैन डॉक्टर अशोक ठाकुर महावीर चोपड़ा पप्पू पंडवानी आदि है खेल मोर राजा फाउंडेशन के सदस्य के संजय साहनी विपिन जैन भूपेंद्र सुभाष सुरेश दास बदल तिवारी मोहम्मद इमरान शादाब एस जैन रवीश जैन आदि है।
टी ज्योति पार्षद ने कहा कि खेलबो राजहरा फाउंडेशन अंचल और आसपास के क्षेत्रों में अपनी लोकप्रियता हासिल करते जा रही है जो की सराहनीय है मेरे द्वारा हमेशा खेलबो राजहरा फाउंडेशन कमेटी को सहयोग रहेगा सभी खिलाडी खेल भावना से मैच खेले यही अच्छे खिलाड़ियों की पहचान है खेलबो राजहरा फाउंडेशन ने मुझे आमंत्रित किया इसके लिए आभार व्यक्त करती हु।