छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज पुराना बाज़ार में अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ, जिसमे सर्व सम्मति से रवि बारसागड़े को अध्यक्ष चुना गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज पुराना बाज़ार में अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। जिसमे सर्व सम्मति से रवि बारसागड़े को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान समाज के उपासक उपसिकाये उपस्थित थे।उक्त जानकारी चुनाव निर्वाचन अधिकारी कमलकांत मेश्राम ने दी।
छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज पुराना बाज़ार दल्ली राजहरा आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में सभी प्रबुद्ध जनों द्वारा 16 मार्च शनिवार को छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के रवि कुमार बारसागड़े को अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से चुना और अपनी करुणा बरसाई। नव निर्वाचित रवि कुमार बारसागड़े ने समाज के समस्त बौद्ध उपासक /उपासिकाओं का सहयोग सदैव मिलता रहने की अपील करते हुए आभार व्यक्त किया है।