छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रेलवे में पार्षद टी ज्योति के मुख्य आतिथ्य में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

रेलवे इंस्टीट्यूट एवं समस्त रेलवे कर्मियों के तत्वावधान में हुआ आयोजन

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 26 में रेलवे इंस्टीट्यूट एवं समस्त रेलवे कर्मियों के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।

जहां 5 टीम प्रतिभागी के रूप में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे , टीम ऑनर में प्रशांत कुमार और योगेश देशमुख की टीम दुरंतो , बसंत वर्मा और संदेश डडसेना की टीम तेजस , पी आर आलेंद्र और सुनील गोटे की टीम गतिमान , टी रमना राव और पी के टंडन की टीम हमसफर , भीम सोनकर और हरेंद्र कुमार की टीम वंदे भारत ने भाग लिया ।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति सम्मिलित हुई और विशेष अतिथि के रूप में जी के आर्या मुख्य रेलवे प्रबंधक राजहरा स्टेशन , रेलवे पुलिस अधीक्षक विकास तिवारी उपस्थित रहे। जहां प्रारंभिक मैच में समस्त उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर मैच आरम्भ करवाया और आयोजन समिति “रेलवे इंस्टीट्यूट एवं समस्त रेल कर्मी” को बधाई प्रेषित की ।
वार्ड पार्षद टी ज्योति ने अपने वक्तव्य में आयोजन समिति को बधाई देते हुए इस तरह के खेल को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाले आयोजन की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा ऐसे टूर्नामेंट आयोजित किए जाने की बात कही ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image