छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शासकीय उद्यान रोपनि अरमुरकसा में राज्य योजनान्तर्गत कृषकों को उद्यानिकी प्रशिक्षण दिया गया, बतौर मुख्य अतिथि जनपद सदस्य संजय बैस थे।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। शासकीय उद्यान रोपनि अरमुरकसा में राज्य योजनान्तर्गत कृषकों को उद्यानिकी प्रशिक्षण दिया गया जिसमे वि. ख डोंडी एवं डोंडी लोहारा के 30 कृषक उपस्थित हुए जिसमे विभागीय जानकारी के साथ साथ उद्यानिकी फसलों की खेती रखरखाव पौध सरक्षण एवं उन्नतशील खेती के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही कृषकों से चर्चा किया गया । जिसमे संजय बैस जनपद सदस्य डोंडी इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रूप में उपस्थित हुए एवं कृषकों को संबोधित करते हुए कृषकों को वैज्ञानिक खेती करने एवं उन्नत खेती के साथ साथ जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया और किसान भाइयों को खेती को व्यापार के हिसाब से करने के लिए भी आहवान किए जिसके लिए पूरे अधिकारी हर संभव आपको सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे उद्यान अधीक्षक माहला ने स्वागत भाषण में कहा की हमारे क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैंस के हम सभी अधिकारी स्वागत करते है और ऐसे प्रशिक्षण से किसान भाई लाभवांतित भी होते है हम हर मौसम के साथ खाद बीज कैसे अच्छे से किसानी कर सकते है ये प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराते है और उन्नत किसान के खेतो में ले जाकर किसानी और कैसे बेहतर कर सकते है ये भी दिखाते है कार्यक्रम का संचालन श्री तारकेश ठाकुर ने किया और बताए की हम यहां प्रशिक्षण किसानों को उन्नत किसान बनाने की दिशा में ले जाने वाला प्रशिक्षण है जो की दिन दिवस चलेगा इस प्रशिक्षण में तीस किसान शामिल हुए है प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी हेमंत ठाकुर भूपेंद्र राणा रहे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसान मुख्य रूप से कौशल कुमार राजेंद्र कुमार मान सिंग चंद्र कुमार देवेंद्र कुमार रूप सिंग देव सिंह शामिल रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image