छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला, जिला – बालोद में नि:शुल्क माइक्रोसॉफ्ट राइज ट्रेनिंग एवं माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेट वितरण।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

आईसेक्ट कंप्यूटर, देवरी के संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दी की रीजनल ऑफिस भिलाई – राज्य ऑफिस, रायपुर के मार्गदर्शन में दिनाक 23 मई 2024 , दिन गुरुवार को आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला में आईसेक्ट -एन.एस.डी.सी. – माइक्रोसॉफ्ट राइज के तत्वाधान में एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया था जिसमे कम्युनिकेशन स्किल, एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स, डिजिटल स्किल, उद्यमिता कौशल पर क्षेत्रीय कार्यालय भिलाई से अनिमेष सर ने 145 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दिए एवं इस प्रोगाम के महत्तव को बताया, पुराने बैच को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. यह प्रोग्राम पूर्णता नि:शुल्क है। इस आयोजन में योगेश्वर निषाद, जितेन्द चौबे, निखिल साहू , नारायण साहू, राजेश वासन, डामन निषाद, मिथलेश निर्मलकर, ओमप्रकाश भूआर्य, सीना वैष्णव, हिमांचल यादव, आदित्या प्रजापति, महादेव यादव, तिलोक, अर्चित दुबे, यशवंत ठाकुर, चंचल साहू, श्रीमति पायल देवांगन, देवेन्द्र देवांगन, गीतू साहू एवं समस्त विद्यार्थी ने इस कार्यकम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button