बीएसपी के बिजली कटौती से परेशान इंटक यूनियन के जनप्रतिनिधियों सहित टाउनशिप वासियो ने मुख्यमहाप्रबन्धक आरबी गहरवार के निवास के सामने रात मे धरना प्रदर्शन किया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। बीएसपी के विद्युत विभाग द्वारा लगातार रात हो अथवा दिन किसी भी समय अघोषित बिजली कटौती कर देने से परेशान होकर इंटक यूनियन के जनप्रतिनिधियों सहित टाउनशिप वासियो ने मुख्यमहाप्रबन्धक आरबी गहरवार के निवास के सामने शुक्रवार को रात्रि 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। इंटक यूनियन के अध्यक्ष तिलक मानकर,अभय सिंग ने बताया कि अभी 5 दिनों के भीतर बीएसपी के विद्युत विभाग द्वारा किसी भी समय बिजली बंद कर दी जाती है,दो दिन पूर्व भी रात्रि में लगभग 3 बजे बिजली आई। और सुबह ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी वही स्थिति निर्मित हो रही है।भीषण गर्मी में बिजली बंद करने से लोगो का हाल बेहाल हो जाता है।अभय सिग ने ये भी बताया कि बी एस पी के नगर प्रशासक को भी रात्रि में 7 बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने रिसीव करना उचित नही समझा। भिलाई से राजहरा आते है और शाम को ये जिम्मेदार अधिकारी भिलाई चले जाते है।इन्होंने यह कहा कि विधुत विभाग का कोई भी कार्य योजनाबद्ध तरीके से नही किया जाता,वही दल्ली की खदानों में मेंन पावर की कमी है और कर्मचारियों द्वारा पूरा काम किया जाता है,कर्मचारियों की सुबह, दोपहर और रात्रि की नींद पूरी नही होगी तो खदान में कर्मचारियों से अचानक दुर्घटना हो सकती है अधिकारी लोग कर्मचारियों को ही दोषी ठहराएंगे। दल्ली राजहरा को खदाने ओपन माईनस खदाने है। बीती रात्रि 12 बजे धरना प्रदर्शन किया। और उसके बाद जहाँ ट्रांसफार्मर खराब था वहाँ जाकर डटे रहे,लगभग 2 बजे बिजली आई,इसके बाद अपने अपने घर को लौटे।वार्ड पार्षद स्वप्नि तिवारी ने कहा कि इस विभाग द्वारा बरसात के पूर्व बिजली तारो को छूने वाले पेड़ो की टहनियों को भी छाटा काटा नही गया है। धरना प्रदर्शन में श्रीनिवास राव, मुरलीधर साहू,आकाश गणवीर, दिनेश सिंग, सहित वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



