छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सेजस आत्मानंद शाला नया बाजार के SMDC के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए रमेश गुजर।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जिले की प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के द्वारा दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी तथा कोर कमेटी सदस्यों की सहमति से  जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला नया बाजार राजहरा के प्रबंधन एवं विकास समिति का अध्यक्ष श्री रमेश गुजर को नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं एवं कहां की शाला के विकास एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की कामना से रमेश गुजर को नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति में बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष पवन साहू पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी सुदेश सिंह महामंत्री मदन महती महेंद्र सिंह गुड्डू प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शीतल नायक नेता प्रतिपक्ष एवं जन भागीदारी अध्यक्ष बॉबी छत्तवाल जिला मंत्री राजेश दसोडे राजू कुकरेजा महेश पांडे सुरेश जयसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन सुजीत झा भूपेंद्र डहरवाल किरण सिंन्हा, महेंद्र पिपरे, सुखवंती ठाकुर शंकर साहू, लीलावती साहू, , सुभद्रा ठाकुर , राजेश कांमले, सुमित जैन, मनन गुप्ता तोरण लाल साहू, हरीश बाग , सुरेंद्र बेहरा, रमेश जैन, गीता मरकाम, संजीव सिंह, बंटी चोपड़े, एस श्रीजीत दमनदीप सिंह मोहम्मद इमरान हेमंत गौतम सुखवंतीन ठाकुर ताम्रध सुधाकर ममता नेताम श्याम जायसवाल अंकित जायसवाल जनार्दन सिंगरोल दिनेश ठाकुर,शिव भंडारी सहित भाजपा के जेस्ट एवं श्रेष्ठ सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image