छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

टी ज्योति पार्षद व सुपरवाइजर दिव्या मानिकपुरी द्वारा किया गया वजन त्यौहार कार्यक्रम का निरीक्षण।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत राज्य में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 12 से 23 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। इस वजन त्यौहार का आयोजन का शुभारंभ महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे के द्वारा किया गया। शनिवार को वजन त्यौहार के दौरान वार्ड पार्षद टी ज्योति व सुपरवाइजर दिव्या मानिकपुरी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में वजन त्यौहार की तैयारी करते पाया गया वजन और ऊंचाई लेने का उपकरण केंद्र में उपलब्ध पाया गया, केंद्र 47 व 48 में वार्ड पार्षद सुपरवाइजर व पालक के समक्ष बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापा गया। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 47 व 48 में 0 से 6 वर्ष की 69 बच्चे हैं। सभी बच्चों के पालको को वजन त्यौहार में वजन एवं ऊंचाई के लिए बुलाया गया । हमारे समक्ष सभी बच्चों का सही वजन एवं ऊंचाई लिया गया केंद्र में वजन त्यौहार की तैयारी व्यवस्थित ढंग से पाया गया। जिसके लिए टी ज्योति पार्षद ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिजु यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सोनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनैना साहू आंगनबाड़ी सहायिका सरस्वती आंगनबाड़ी सहायिका पूर्णिमा रामटेके व पालको को बधाई दिया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button