छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डौंडी तहसील की जमीनों की क्रय – विक्रय प्रक्रिया को आसान करने राजहरा व्यापारी संघ ने लिखा मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री को पत्र-गोविंद वाधवानी(अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ)

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। जिला के तहसील डौंडी (अनुसूचित) अधिसूचित क्षेत्र होने के कारण दल्ली राजहरा एवं आस पास के क्षेत्रो में राजस्व की परिवर्तित भूमि सामान्य से सामान्य वर्ग में क्रय विक्रय हेतु बहुत सी कठिनाइयों का सामान करना पड़ता है। ज्ञात हो इस प्रक्रिया में जिलाधीश की अनुमति आवश्यक होती है ।चूँकि सामान्य से सामान्य वर्ग द्वारा भूमि क्रय विक्रय की प्रक्रिय बहुत जटिल है , इस प्रक्रिया को पूरा करने में ही लगभग एक वर्ष लग जाता है, प्रक्रिया पूरी करने में पश्चात् आवेदन जिलाधीश के पास जाता है , वंहा भी लगभग 6 माह लग जाता है ,उसके बाद भी अनुमति मिलेगी इसकी कोई गारंटी नही रहती । इस प्रक्रिया को सरलीकरण किये जाने हेतु राजहरा व्यापारी संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया है। राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने बताया कि हमने मांग की है कि जमीन की विक्रय की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाये एवं अनुमति देने की कृपा की जाये, जिससे क्रेता उक्त भूमि का उपयोग कर सके एवं शहर का विकास हो सके अन्यथा क्रेता शहर से पलायन करने हेतु मजबूर हो कर अन्यंत्र जायेगा एवं शहर का भविष्य अंधकार मय हो जायेगा। दल्ली राजहरा एवं आसपास की क्षेत्र की जनसंख्या में लगातार गिरावट आ रही है लोग इस कारण से पलायन कर दूसरे क्षेत्रों में अपना घर बसा रहे हैं। व्यापारी संघ द्वारा पूर्व में भी इस समस्या हेतु आंदोलन चलाया गया था। राजहरा वासियों को भरोसा है कि सरकार उनकी बात सुनेंगी एवं नगरहित में कार्यवाही करेगी। उन्होंने शासन प्रशासन से 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि क्षेत्र में उद्योग धंधे लग सके और इससे व्यापारी सीधे जुड़ सके।वही लोगो को रोजगार भी मिलेगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button