विश्व योगा दिवस एवं विश्व संगीत दिवस के शुभ अवसर पर द हेल्थ प्लैनेट जिम दल्ली राजहरा के सभी सदस्यों ने किया योग।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
21 जून विश्व योगा दिवस एवं विश्व संगीत दिवस के शुभ अवसर पर द हेल्थ प्लैनेट जिम दल्ली राजहरा के सभी सदस्यों ने मिलकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए श्श्वेता बहादुर जिम के प्रशिक्षक रितु साहू दीपक साहू दामिनी नारंग व ठाकुर मार्तंड सिंह के मार्गदर्शन में सामूहिक योगासन किया व गीत संगीत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रितु साहू ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया व द हेल्थ प्लैनेट जिम दल्ली राजहरा को अनेकता में एकता का प्रतीक के रूप में बड़ा उदाहरण बताया। क्योंकि यहाँ के सदस्यों का जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ भी जिम में परंपरागत रूप से मनाया जाता है क्योंकि खुशी बांटना स्वास्थ्य प्रति जागरूकता रखना यह हमारा उद्देश्य है। इस शुभ अवसर पर जिम के सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।