छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग से मिला खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता, बड़ी गर्मजोशी से किया स्वागत।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

भारतीय मजदूर संघ जिला बालोद के मंत्री मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बालोद जिले में जिला भाजपा द्वारा नवनियुक्त सांसद भोजराज नाग का सम्मान समारोह और आभार रैली आयोजित किया गया था जिसमें खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और राजहरा से 18 गाड़ियों में लगभग 100 से अधिक कार्यकर्ता ईस कार्यक्रम में शामिल हुए और सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त सांसद भोजराज नाग को एक विशाल पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया। और उन्हें कांकेर लोकसभा चुनाव जीतने पर संघ की ओर से बधाई दी। तत्पश्चात संघ के कार्यकर्ता आभार रैली में शामिल हुए और बालोद नगर का पैदल भ्रमण किया गया जिसमें सांसद भोजराज नाग ने जनता से भेंट मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। आभार रैली के बाद सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे और वहां पर सांसद भोजराज नाग ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि यह जीत किसी एक की जीत नहीं है इसमें एक एक कार्यकर्ताओं की मेहनत है और मैं हमेशा आपके साथ हूं मैं आपको निराश नहीं करूंगा आने वाले समय में सभी का विकास हो क्षेत्र का विकास हो जनता को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिले ईसके लिए कार्य करूंगा। सांसद के उद्बबोधन के पश्चात भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने पुनः उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उन्हें राजहरा आने का न्यौता दिया जिसे सांसद भोजराज नाग ने सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि जल्द ही राजहरा आने का प्रयास करूंगा। सांसद रात्रि बालोद में ही रूकें थे तो आज सुबह संघ का प्रतिनिधि मंडल बालोद पहुंच कर सांसद भोजराज नाग से मिला और उन्हें राजहरा नगर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया और बताया कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा जो सीएसआर मद से गैर बीएसपी के बच्चों के लिए पिछले दो सत्रों में लगभग 4 करोड़ 88 लाख रुपए डीएवी स्कूल प्रबंधन को दिया गया है उसका लाभ यहां के आदिवासियों को नहीं मिल रहा है और तो और बीएसपी प्रबंधन और डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से पैसा लेने के बाद भी आदिवासी क्षेत्र के बच्चों से फीस वसूला जा रहा है जोकि जांच का विषय है और तो और जिन बच्चों ने अभी तक ईस डबल फीस का विरोध किया है उन बच्चों को अभी तक रिजल्ट नही दिया गया है और शासन द्वारा जारी किये गये आदेश को भी बीएसपी प्रबंधन और डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा माना नहीं जा रहा है जिस पर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि जल्द ही सारे विषयों का निराकरण कर लिया जायेगा और जो भी इसमें दोषी होगा उसपर नियमानुसार कार्रवाई करवाई जायेगी। इसस आभार रैली में संघ की ओर से मुख्य रूप से मुश्ताक अहमद, एम पी सिंग, लखनलाल चौधरी, रामेश्वर साहू, बीपी कश्यप, रजनीश जरयाल, महेन्द्र साहू, परमानंद कलिहारी, मुकेश महेश्वरी, विनोद कुमार आरडे, विमल यदू,पी एस पटेल,लिखन साहू , शिव कुमार नायक, संजय यादव, राजेश अग्निहोत्री, एम सहारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की राष्ट्रीय मंत्री आयशा खान और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button