छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नाले का लाल पानी झरन मंदिर के कुंड में वाल के नही बनने से भरा। जनप्रतिनिधियों के ध्यान नही दिए जाने से बन रही है यह स्थिति।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।

डोंडी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित झरन कुंड के समीप से बहने वाला बारहमासी नाले के किनारे में चारों ओर वाल नही होने से नाला ओर कुंड एक हो चुका है पूरा नाले का पानी कुंड में प्रवेश कर जाता है हर वर्ष बारिश के मौसम में इसी प्रकार की परेशानी का निरंतर सामना करना पड़ता है । समिति के लोगो का कहना है कि उनके द्वारा लगातार इस सम्बंध में नगरपालिका,बीएसपी, विधायक,वार्ड पार्षद सभी से गुहार लगाते लगाते कई साल गुजर गए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है अब हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।नगर की जनता के सहयोग से हमने कम से कम एक पार्ट का निर्माण कार्य कराकर कई मूर्तियों को ऊपर शिफ्ट कर दिया है अब हमें पार्ट 2 में बचे हुए मंदिर को भी निर्माण कराकर उपर ही शिफ्ट करना है। लेकिन यह प्राकृतिक झरनों के जो कुंड है जहां आम जनता के साथ साथ कई वार्डो के नागरिकों के लिए पीने का पानी व निस्तारी के लिए बहुत बड़ा साधन है उसके लिए हमारी समिति को बार बार बोलना पड़ रहा है उसके बावजूद कार्य नही होना जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button