सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी टाउनशिप-स्वपनिल तिवारी

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।
नगर का वार्ड क्रमांक 8 बीएसपी टाउनशिप अब 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। इसके लिए टाउनशिप के प्रमुख स्थानों कुल पर 24 कैमरे लगाए गये है।लोगों की सुरक्षा पार्षद ने की पहल। ने बताया कि पूरा टाऊनशिप में सीसीटीवी कैमरी की 24 घंटे निगरानी रहेगी। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को रोकने और आरोपी को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे काफी मददागर साबित होंगे। इसके लिए पार्षद ने पहल की है। जिसका कंट्रोल पुलिस थाने के एक रूम में है। जहां से पुलिस की नजर पूरे शहर पर रहेगी। है।
सुरक्षित होगा हमारा टाउनशिप।
श्री तिवारी ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। । इसके लिए हमने प्रयास किया और सभी प्रमुख चौक चौराहा में सीसीवीटी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पास किया।
*सुरक्षित होगा हमारा वार्ड*
लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है इसके लिए हमने प्रयास किया और हमारे राम मंदिर वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव पास कर कैमरा लगाने का काम प्रारंभ कराया ।
इन स्थानों पर लगाया गया सीसीटीवी-शिव संस्कार धाम चौक,दास पान ठेला चौक ,हॉस्पिटल सेक्टर चौक,थाना चौक नगर प्रशासक चौक,राम मंदिर चौक,आरोग्य वाटिका में
स्वामी विवेकानंद बाल उद्यान शामिल है।