छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

जनलोकप्रिय नेता रवि जायसवाल ने भरा नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु नामांकन , कांग्रेसी हुए एकजुट।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा

नगरीय निकाय चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु राजहरा के लोकप्रिय कांग्रेसी नेता रवि जायसवाल ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसी और समस्त 27 कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशियों संग अपना नामांकन दाखिल किया । कांग्रेस पार्टी द्वारा देर रात जारी लंबित निकायों के अध्यक्ष पद की सूची में रवि जायसवाल को कांग्रेस पार्टी द्वारा दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था , जिसके बाद नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन रवि जायसवाल के समर्थन में सैकड़ों की भीड़ के साथ कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं मोर्चा , प्रकोष्ठ के लोगों ने समस्त 27 कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशियों संग गाजे बाजे और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद अनिला भेड़िया जिंदाबाद के नारों संग पार्टीजनों के बीच एकजुटता का संदेश देते हुए क्षेत्रीय विधायक माननीय अनिला भेड़िया की उपस्थिति में नामांकन किया दाखिल ।नामांकन दाखिल के बाद क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों में जोश भरा गया । विधायक अनिला भेड़िया के नेतृत्व में नामांकन रैली एवं तदोपरांत बैठक में मुख्य रूप से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संगीता नायर , विधायक प्रतिनिधि रति राम कोसमा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , काशी निषाद , प्रदेश सेवादल से संतोष पांडेय , चुनाव प्रभारी विवेक मसीह , अप्पू महेंद्रन एवं हजारों की संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित हुए ।अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर रवि जायसवाल ने लोकप्रिय एवं सम्माननीय विधायक अनिला भेड़िया , जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर , ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बम्बेश्वर एवं समस्त वरिष्ठजनों तथा संगठन का आभार व्यक्त किया और पार्टी की रीति नीति अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाते हुए पार्टी को जीत दिलवाने हेतु आश्वस्त किया ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button