एम जे वारियर्स ने 3 विकेट से जीता मैच, कप्तान प्रिंसु ने 59 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 5 वे दिन मंगलवार को पहला मैच स्काई राइडर और एम जे वारियर्स के मध्य खेला गया।स्काई राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में121 रन बनाए 8 विकेट खोकर वही 121 रन का पीछा करते हुए एम जे वारियर्स ने 9.5 ओवर में 122 रन बना लिए और इस रोमांचक मैच को एम जे वारियर्स ने 3 विकेट से जीत लिया एम जे वारियर्स के कप्तान प्रिंसु ने 59 रन की पारी खेली और प्रिंसू को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। दूसरा मैच राजहरा इंडियन और सन्नी स्टार के मध्य खेला गया।सन्नी स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया और राजहरा इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 112 रन बनाए 7 विकेट खोकर,वही 112 रन का पीछा करते हुए सन्नी स्टार ने 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया।। सन्नी स्टार के ऑल राउंडर अविनाश ने 2 बॉल में 12 रन बनाए साथ ही अपने किफायती 2 ओवर में 2 विकेट भी हासिल किया उनके इस बेहरतीय प्रदर्शन से अविनाश को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। तीसरा मैच थंडर थ्री और दल्ली किंग्स के मध्य खेला गया, दल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 87 रन बनाए,,,थंडर थ्री ने 87 रन का पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 84 रन ही बना सकी इस 84 रन की पारी में सन्नी भाटिया का अर्धशक भी काम नही आया इस मैच को दल्ली किंग्स ने 3 रन से जीत लिया दल्ली किंग्स के चूरामन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।।इस मैच में विशेष रूप से सभी टीम ऑनर और अतिथि के रूप में विशाल मोटवानी,पप्पू पंजवानी,महावीर चोपड़ा,रवि जायसवाल ,जयदीप गुप्ता मैजिक,लड्डू,सूरज गुप्ता सहित उपस्थित रहे।।
अंपायर की भूमिका बादल तिवारी, और शैलेंद्र व्यास ने किया ,स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभाया। खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन आदि हैं