छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

जन समस्या निवारण पखवाड़ा में पार्षद टी ज्योति ने वार्ड की समस्या से अवगत कराया गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराझरा।

भाजपा पार्षद टी ज्योति द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा में 10 मुद्दो पर मांग रखा गया । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जन समस्या निवारण पखवाड़ा में पार्षद टी ज्योति ने वार्ड की समस्या से अवगत कराया गया। ताकि वार्ड की समस्या का समाधान हो सके जिसमे आवेदन नगर पालिका कर्मचारी भानु प्रकाश घोष, एलएन चंद्राकर व बुद्धिमान सिंह को सौपा गया जिसमे प्रमुख मांग गरीबी रेखा 2007-08 के अंतर्गत में सर्वे सर्वे हुआ था उसमें बहुत से गरीब लोगों का नाम छूट गया है जिससे कि शासन का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं ताकि गरीब लोगों का नाम जुड़ सके जिससे शासन का लाभ मिल सके। महतारी वंदन योजना का लाभ कुछ महिलाएं लेने में वंचित हो रही है पुनः आवेदन आमंत्रित किया जाए जिससे शासन की योजनाओं का महिलाओं को मिल सके। वार्ड क्रमांक 26 में एक मितानिन की नियुक्ति हुई है जनसंख्या अधिक होने के कारण आम जनता को असुविधा हो रही है अतः एक और अतिरिक्त निदान की नियुक्ति  करें। आत्मानंद विद्यालय का बाउंड्री वॉल मरम्मत के समय तोड़ दिया गया था जिस की बस्ती क्षेत्र प्रभावित हो रहा है अतः तत्काल बाउंड्री वॉल बनवाया जाए।
वार्ड क्रमांक 26 में नाली निर्माण कार्य हुआ था जिसमें विभिन्न स्थानों में स्लैब की आवश्यकता है जिससे कि आवागमन बाधित हो रही है नालियों में स्लैब की व्यवस्था की की जाए।दल्ली राजहरा नगर में एपीएल निशक्त जनों को शासन की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है अतः APL निशक्तजनों को पेंशन प्रदान करें। वार्ड क्रमांक 26 में दो बोर खनन का कार्य किया गया था परंतु बोर में मोटर व पाइपलाइन विस्तारीकरण नहीं होने के कारण आम जनता को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है व आवागमन में भी असुविधा हो रहा है है फव्वारा चौक व कमल मोटर के सामने बोर में मोटर व पाइपलाइन स्तरीकरण किया जाए।
वार्ड क्रमांक 26 में नए बिजली पोल में लाइट की व्यवस्था नहीं है नए बिजली पोल में हाई वोल्ट की लाइट की व्यवस्था किया जाए जिससे की रात में वार्ड वासियों को परेशानी ना हो सके व जगह चौक चौराहे में भी हाई वोल्ट लाइट लगाया जाए। पीएचसी विभाग द्वारा सभी वर्गों के गलियों में गड्ढा खोदकर पाइपलाइन विस्तार किया गया है जिससे आवा गमन में परेशानी हो रही है और ना ही पाइपलाइन में पानी उपलब्ध कराया गया है अत आपसे निवेदन है जल आवर्धन योजना का तत्काल चालू किया जाए।
आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों की कमी हो रही है व आत्मानंद विद्यालय में बच्चों को शिक्षकों की कमी होने पर शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है अतः आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों को आमंत्रित किया जाए। टी ज्योति पार्षद ने कहां की राज्य शासन द्वारा निर्देश अनुसार जन समस्या शिविर पखवाड़ा रखा गया है जिससे कि ऑनलाइन माध्यम से राज्य सरकार तक यह बात पहुंच सके कि आम जनता को होने वाले परेशानियों का निवारण जल्द से जल्द हो सके, इसी उद्देश्य से मेरे मुंह द्वारा वार्ड का निरीक्षण किया गया जिससे कि मेरे वार्ड में यह समस्या आम जनता में पाया गया , मेरे वार्ड के साथ-साथ नगर के वार्ड वासियों को भी इस समस्या का समाधान मिलेगा व मुझे भरोसा है हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द अवश्य करेंगे। इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मेरे द्वारा 10 मुद्दों पर आवेदन लिखा गया । राज्य शासन द्वारा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा नगर दल्ली राजहरा के समस्त वार्डों में रखा गया था जिसमें नगर पालिका के समस्त कर्मचारी भानु प्रकाश घोष,घनश्याम शर्मा,एलेन चंद्राकर, इंद्र यादव ,बुद्धिमान सिंह , सुशील टंडन,विपिन मेहरा ,गोविंद साहू, धरमू बक्शी ,कलीम खान ,उमेश्वरी नेताम , देव नारायण देवांगन, अभिजीत ,सतीश चंद्रा, संतोष, राजेंद्र साहू दशरथ कौशिक ,राम गोपाल चंद्राकर ,परदेसी रंजीत कुमार ,सूरत सिंह ,विजय शर्मा, संतरी व समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रमुख योगदान रहा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button