कुसुमकसा साबुन फैक्ट्री में हुई चोरी, पुलिस चोरो की तलाश में जुटी।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर से 7 किलोमीटर दूर दल्लीराजहरा बालोद मुख्य मार्ग पर स्थित साबुन फैक्ट्री में अज्ञात चोर द्वारा लगभग 3 हजार रु की सामान चोरी कर ली गई । वार्ड क्र 24 नया बस स्टैण्ड निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जयराम सोप साबुन फैक्ट्री कुसुमकसा मे वह सुपरवाइजर के पद पर काम करता है । साबुन फैक्ट्री कुसुमकसा के मालिक गोविंद भतरा ने 20 जुलाई को रात्रि 08.00 साबुन फैक्ट्री को बंद कर चले गये थे फैक्ट्री का सुरक्षा एवं चौकीदारी का काम उत्तम कुमार करता है उसने बताया कि 21 जुलाई के के मध्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा साबुन फैक्ट्री मे अकोला बार 27 नग किमती 390 रू, हाईवा बार 20 नग किमती 320 रू, एस0के0 80 नग ब्राउन किमती 620 रू, 27 नं पाउडर 1 बोरी किमती 670 रू चांदनी साबून 60 नग किमती 720 रू कुल किमती 2720 रू को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।