छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
कांग्रेस नेता अजय छाजेड़ विधायक प्रतिनिधि (स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय ) नियुक्त ।

भास्कर न्यूज 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के कांग्रेस नेता अजय छाजेड ( पूर्व शाला प्रब धक समिति अध्यक्ष & विधायक प्रतिनिधि व्यापारी प्रकोष्ट) को पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया विधायक डोंडीलोहारा नें अजय छाजेड़ को अपना विधायक प्रतिनिधि (स्वामी आत्मानंद ससकिय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय ) नियुक्त किया गया है।