छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
वार्ड 26 में मोटर खराबी होने पर तत्काल टी ज्योति द्वारा किया गया निवारण।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड 26 में मोटर खराबी होने पर तत्काल टी ज्योति द्वारा निवारण किया गया। आज वार्ड 26 दल्लीराजहरा में बोर में हुई समस्या से निवारण हेतु वार्ड पार्षद टी ज्योति द्वारा बोर में खराब मोटर को नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा निकालकर दूसरा मोटर डलवाया गया। जिससे वार्ड वासियों द्वारा टी ज्योति पार्षद को आभार व्यक्त किया।