मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के तिलकराम मानकर तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित एवम् भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार सचिव बने।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा।
मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा दल्लीराजहरा का त्रिवार्षिक अधिवेशन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक कार्यालय पंडित द्रविड़ भवन दल्लीराजहरा में विधिवत सम्पन्न हुआ जिसमे तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया । मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र तिवारी सहायक निर्वाचन अधिकारी तेजेंद्र प्रसाद एवं मोहम्मद कलाम थे ।
9 दिसम्बर को अधिसूचना जारी कर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई 10दिसम्बर को विभागवार मतदाता सूची का प्रकाशन 11 दिसंबर को दावा आपत्ति एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 12 दिसंबर विभागीय प्रतिनिधि हेतु नामांकन पत्रक का वितरण नामांकन दाखिला एवं जमा किए नामांकन प्रपत्रों की जाँच उपरांत सूची का प्रकाशन 13 दिसंबर विभागीय प्रतिनिधि पद के उम्मीदवारों की सूची के संबंध में दावा आपत्ति एवं निराकरण विभागीय प्रतिनिधि पद से नामांकन वापसी एवं अंतिम सूची का प्रकाशन तथा विभागवार मतदान के कार्यक्रम की घोषणा 14, 15 16 दिसंबर विभागीय प्रतिनिधियो के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतदान पश्चात् मतगणना निर्वाचित विभागीय प्रतिनिधियों के नाम की सूची का प्रकाशन 17 दिसम्बर शाखा कार्यसमिति के पदाधिकारीयों के निर्वाचन हेतु मतदान मतगणना एवं निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा तथा 18 दिसम्बर शाखा कार्यसमिति द्वारा केन्द्रीय प्रतिनिधि के सदस्यों का निर्वाचन होगा। बहुत ही हर्ष का विषय है कि सभी पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया निर्विरोध सम्पन्न हुआ l
अध्यक्ष तिलकराम मानकर सचिव भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार निर्वाचित हुए। निर्वाचन पश्चात् कार्यक्रम को प्रदेश इंटक के महासचिव मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह दल्लीराजहरा नगरपालिका अध्यक्ष शीबूनायर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रतिराम कोसमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा अध्यक्ष अशोक बामेश्वर तहसील साहू समाज अध्यक्ष युवराज साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दल्लीराजहरा काशीराम निषाद जोगेंद्र ठाकुर उन्नीकृष्णन चूड़ामणि साहू लखनबख्शी दिनेशकांत राजू विनायक ने अपने विचार व्यक्त किए ।
अध्यक्ष तिलकराम मानकर ने कहा मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए तैयार हैं सचिव भूपेन्द्र कुमार दिल्लीवार ने कहा मजदूरों के हर सुख दुख में साथ रहेंगे।
इस अवसर पर यूनियन के सदस्य गण गौतमवर्मा संजय रावत प्रदीप टेमरे रसियाराम लहरें प्रवीण शर्मानितिन कुमार सुशील ताम्रकार मरईजी गोयल छविकांत मदन ठाकुर थानेश्वर यदु लक्ष्मण शर्मा लखन मंडावी योगराज ठाकुर विजय शंकर देवांगन रंजयसिंह यासिर फारुकी दिनेश उर्वसा रोहित टंडन पुनीत खरे गुलाबचंद इंद्र कुमार करात बाबूलाल कोठारी संतोष घराना मनोज कुमार रामजीत देवहरि इमरान अली सागर अब्राहमवर्गीश डोमेंद्र सावलकर जोहन सिन्हा सहित सदस्य गण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।