छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। मेलेयापुट्टी: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मेलेयापुट्टी मंडल के नाड़ासंद्रा गांव में सेंचुरियन विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग के हिमांशु भंज, विश्व रंजन कर्ण, अंकीत कुमार प्रधान और कीर्ति रंजन प्रधान के नेतृत्व में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य की अनुमति से, छात्रों की उपस्थिति में वृक्षारोपण के लाभों पर चर्चा की गई और उन्हें इसके प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन में कितना महत्व है, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई और जागरूकता बढ़ाई गई।