छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा शहर के खत्म होने के ताबूत में एक और किल,,,,

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राजहरा नगर में स्थित अनुविभागीय कार्यालय/सिटी मजिस्ट्र कार्यालय दल्ली राजहरा से स्थांतरित हो कर डौंडी जाना तय  हो गया है। डौंडी में अनुविभागीय कार्यालय भवन का निर्माण का कार्य जोरों से शुरू हो चुका है।बता दे कि दल्ली राजहरा के,समस्त शासकीय विभाग धीरे धीरे इधर उधर स्थांतरित किए जा रहे है,,तहसील कार्यालय पहले ही डौंडी भेजी जा चुकी है ,,,जिसके लिए स्थानीय लोगो द्वारा भरपूर विरोध किया गया था । पर तहसील कार्यालय नही रुका,,अब अनुविभागीय कार्यालय डौंडी में विस्थापित किया जा रहा है,। जबकि दल्ली राजहरा में इसकी उपयोगिता ज्यादा है,, दल्ली राजहरा एक माइंस इलाका है यहां की जनसंख्या डौंडी के मुकाबले 4 गुना है,,यहां लॉ एंड ऑर्डर की ज्यादा आवश्कता रहती है। दल्ली राजहरा के जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण राजहरा धीरे धीरे उजड़ता जा जा रहा है । इधर अनुविभागीय अधिकारी आर के सोनकर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि इसकी घोषणा पूर्व में हो चुकी है । कार्ला निर्माण हेतु कार्य शुरूहो चुका है। सप्ताह में 2 दिन डोंडी एवम दो दलीराजहरा  में कार्यालीन कार्य होगा।  1 दिन टी एल की बैठक बालोद में होगी।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button