छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया।

भास्कर न्यूज 24/विरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

Oplus_131072

नगर में 25 सितंबर को एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद प्रदेश मीडिया प्रभारी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा स्वाधीन जैन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी असाधारण व्यक्ति थे उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारो पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष व विश्वकर्मा योजना जिला संयोजक सुरेश जायसवाल ने भी पंडित जी के विषय में कहा की आज पंडित दीन दयाल जी की जयंती पर हर बूथ में 100 सदस्य जोड़ने की शुरुवात की जाएगी इसके पश्चात सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हनुमान मंदिर, व मस्जिद के परिसर में साफ सफाई किया गया व सशक्त भारत का लक्ष्य लेकर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा हर बूथ में 100 सदस्य जोड़ने की शुरूआत की ।भाजपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो इमरान ने भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक द्वारा दिए गए सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। जिला महामंत्री दमनदीप सिंह ने भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर अपने विचार रखे ।इस अवसर पर भाजपा मंडल दल्ली महामंत्री महेंद्र सिंह ,भाजपा मंडल दल्ली महामंत्री मदन मयती , भाजपा मंडल दल्ली कोषाध्यक्ष रमेश जैन, भाजपा अनुसूचित जाति जिला मंत्री राकेश कोसरे, भाजपा नेता जयदीप गुप्ता , वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कासिम क़ुरैशी ,भाजपा वरिष्ठ अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य ख़ुर्शीद सिद्दीकी,भाजपा अल्पसंख्यक युवा नेता नादिम , चाँद खान, दीपक मसीही ,निखत परवीन आदि उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image