साफ सफाई और निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के अनुक्रम में 28 सितंबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर द्वारा वार्ड क्रमांक 24 का निरीक्षण किया गया ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । सुबह वार्ड भ्रमण कर साफ सफाई और निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के अनुक्रम में 28 सितंबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर द्वारा वार्ड क्रमांक 24 का निरीक्षण किया गया l
इस दौरान जनप्रतिनिधि की बातों को सम्मान देते हुए एवं वार्ड वासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के पश्चात वार्ड क्रमांक 24 माँ सरस्वती मंच के पास पेयजल के लिए पाइपलाइन मरम्मत एवं सफाई का कार्य करवा कर समस्या का तुरंत निदान किया गया l
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने उप अभियंता एवं जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को शहर के विकास एवं जन सुविधा विकसित करने के काम में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा के निर्देश दिए l वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक सतीश चंद्राकर, नल जल एवं सफाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे l