छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आवारा कुत्तों तथा सांड की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर वार्ड 12 के पार्षद यंगेश देवांगन ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। पूरे नगर में आवारा कुत्तों तथा सांड की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर वार्ड 12 के पार्षद यंगेश देवांगन ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। श्री देवांगन ने ज्ञापन मे कहा है कि सम्पूर्ण दल्ली राजहरा नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों से लोग काफी परेशान है, कुत्ते दिन दहाड़े लोगों को काट रहे हैं, जिससे कई लोग इसके शिकार हो चुके हैं, रात के समय लोगों का आना जाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। कुत्ते पूरे झुण्ड में रहते हैं और आने जाने वालों पर हमला कर देते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आवश्यक पहल करें। जिससे लोगों को राते में चलना फिरना सुरक्षित हो सके। इसी प्रकार आवारा पशुओं की संख्या भी काफी बढ़ गई है, पशु रास्ते में बैठे रहते हैं, जिससे आवागमन में काफी असुविधा होती है, रात के समय दुर्घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है। अवारा सांड भी लोगों को मारते व दौड़ाते हैं, जिससे भी लोगों को काफी दूरी स्थिति का सामना करना पड़ता है। बच्चों को अकेले स्कूल व ट्युशन आने जाने में भी काफी मुश्किलें आ रही है। उक्त दोनों समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करें। जिससे नगर के लोग सुरक्षित रूप से रह सकें और बच्चों को भी स्कूल आते जाते समय असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button